Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में मानसून विदाई की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच बारिश रुकने से उमस और गर्मी से लोग परेशान है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
X

MP Weather News (NPG file photo)

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बीते सोमवार को प्रदेश के अनूपपुर जिले में मूसलाधार बारिश देखने को मिला। वहीं, आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात होने की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जारी किया है। यहां बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। राजधानी भोपाल जिला में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इसके आलावा पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल में 6.4, पचमढ़ी में 11.8, रायसेन में 16.2, शिवपुरी में एक, उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा में 1.8, जबलपुर में 0.8, मंडला में 5 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी शाम होने के बाद तेज पानी गिरा। भोपाल में कई जगहों पर जलभराव के साथ सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित हुई।

बीते सोमवार को भी सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक सतना में 32 मिलीमीटर पानी बरस गया। सिवनी में 4 मिमी, मंडला में 12 मिमी, जबलपुर में 8मिमी, दमोह में एक, छिंदवाड़ा में पांच मिमी, रायसेन में 51 मिमी, पचमढ़ी में 13 मिमी, इंदौर में आठ, भोपाल में 4 मिमी, बैतूल में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

बारिश के बीच तापमान में गिरावट आने के बजाय पारा चढ़ रहा है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुना में 34.7, दतिया में 35.01, भोपाल में 31, उज्जैन में 31, श्योपुर में 35,जबलपुर में 33.1, नौगांव में 34.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

Next Story