Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather News: एमपी के इन 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अभी जारी रहेगी बारिश, जानिए मौसम का पूरा हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

MP Weather News: एमपी के इन 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अभी जारी रहेगी बारिश, जानिए मौसम का पूरा हाल
X

MP Weather News: Heavy rain alert in these 37 districts of MP, rain will continue for now, know the complete weather condition

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम और अरब सागर से आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से पूरे मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। इसके अलावा, अरब सागर से भी हवाएँ नमी लेकर आ रही हैं, जिससे बारिश की संभावना और बढ़ गई है। मानसून की द्रोणिका रेखा भी अभी दतिया और सीधी से होकर गुजर रही है, जो बारिश को बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में लगातार बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है।

इन 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज, यानी बुधवार को, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुल 37 ज़िलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कुल सात संभाग शामिल हैं।

  • भोपाल संभाग: भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा
  • ग्वालियर संभाग: ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया और गुना
  • नर्मदापुरम संभाग: हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल
  • चंबल संभाग: मुरैना, श्योपुर और भिंड
  • इंदौर संभाग: इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा
  • सागर संभाग: छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी
  • उज्जैन संभाग: उज्जैन, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम और शाजापुर

जानिए कहां हुई कितनी बारिश

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बीते मंगलवार को सुबह से शाम तक सिवनी में 23 मिमी, शिवपुरी में 20 मिमी और भोपाल में 17 मिमी बारिश हुई। वहीं, दमोह, दतिया, श्योपुर, रतलाम और ग्वालियर में भी ज़ोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी से भर गईं।

बारिश के फायदे और नुकसान

यह बारिश किसानों के लिए तो बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे फसलों को पानी मिल रहा है, लेकिन शहरी इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है।

Next Story