Begin typing your search above and press return to search.

MP TI Slap News: महिला टीआई ने युवक को मारा थप्पड़, तो पलटवार में थाना प्रभारी को भी पड़े चांटे, Video वायरल

MP TI Slap News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला टीआई ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बदले में टीआई को भी थप्पड़ जड़ दिया गया.

MP TI Slap News: महिला टीआई ने युवक को मारा थप्पड़, तो पलटवार में थाना प्रभारी को भी पड़े चांटे, Video वायरल
X
By Neha Yadav

MP TI Slap News: राजस्थान का थप्पड़ कांड अभी शांत भी नहीं हुआ था तो वहीँ अब मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला टीआई ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बदले में टीआई को भी थप्पड़ जड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक़, मामला बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के ग्राम दरगुवां का है. यहाँ रविवार रात एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दरगुवां निवासी 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घूरका लोधी खेत से लौट रहा था और ये हादसा हो गया. सोमवार सुबह जब खेत पहुंचे तो इस हादसे की जानकारी हुई. वहीँ इस हादसे के बाद वाहन चालाक फरार हो गया.

इस मामले में परिजन बड़ागांव पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने गए थे. लेकिन पुलिस ने कह दिया यह बड़ागांव क्षेत्र में नहीं आता है। यह बुढ़ेरा पुलिस थाने में आता है. ग्रामीणों ने कहा उनका गांव दरगुवां बड़ागांव थाने में ही आता है. लेकिन पुलिस ने कहा पहले पता करके आओ किस्मे आता है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया.

बड़ागांव धसान और खरगापुर हाईवे पर एक घंटे तक जाम रहा. जाम की सूचना मिलते ही बड़ागांव धसान थाना प्रभारी मेघा गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. इसी दौरान थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इसपर युवक को गुस्सा आ गया और युवक ने भी पलटकर टीआई को मार दिया. कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की और इसी बीच तीसरे युवक ने भी थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ मार दिया.

घटना के बाद बवाल मच गया है. हालाँकि किसी तरह भीड़ पर काबू पा लिया गया है. घटना को लेकर बड़ागांव पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीँ थाना प्रभारी के साथ बदतमीजी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story