Begin typing your search above and press return to search.

MP Teachers News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकेगी सातवें वेतनमान एरियर की अंतिम किश्त

MP Teachers News: मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही. अब जल्द ही शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किश्त मिल सकती है. लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है.जल्द किश्त जारी नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

MP Teachers News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकेगी सातवें वेतनमान एरियर की अंतिम किश्त
X
By Anjali Vaishnav

MP Teachers News:मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. शिक्षकों ने सातवें वेतनमान एरियर के भुगतान के लिए लंबे समय से इंतजार किया. अब राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं, और अब शिक्षकों को जल्द ही एरियर की अंतिम किश्त मिलने की उम्मीद है. यह कदम मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

लोक शिक्षण संचालनालय ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी पात्र शिक्षकों को 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए. साथ ही, 23 फरवरी तक शत प्रतिशत एरियर राशि के भुगतान के पत्रक मंगवा लिए जाएं और उनका भुगतान किया जाए.

जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी शिक्षक की पूर्व की कोई किश्तें बकाया हैं, तो उनका भी भुगतान किया जाए. इससे पहले बकाया किश्तों के कारण कई शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसका समाधान निकाल लिया है.

गौरतलब है कि शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान पांच किश्तों में किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे. 2023-24 की किश्त दी जा चुकी है और 2024-25 की पांचवी किश्त बाकी है. यह आदेश सभी संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों व सभी आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए जारी किया गया है.

10 हजार शिक्षक होंगे लाभान्वित

मध्यप्रदेश में सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान से लगभग 10,000 शिक्षक लाभान्वित होंगे. लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के अनुसार, 23 फरवरी तक सभी पात्र शिक्षकों को एरियर की अंतिम किश्त का भुगतान किया जाएगा.

अधिकारियों को यह सख्त निर्देश

लोक शिक्षण संचालनालय ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि यदि यह भुगतान समय पर नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Story