Begin typing your search above and press return to search.

MP Shraddha Tiwari Case: शादी करने भागी थी श्रद्धा...हुआ कुछ यूं दूसरे लड़के से करनी पड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला

MP Shraddha Tiwari Case: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक युवती श्रद्धा तिवारी के लापता होने की खबर ने सबको परेशान कर दिया था, सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर श्रद्धा गई कहां? लेकिन अब श्रद्धा मिल गई पर नए रूप में..जी हां श्रद्धा शादी करने के बाद घर वापस आ गई हैं, क्या है इस फिल्मी(MP Shraddha Tiwari Case) लव स्टोरी का पूरा ट्रायंगल आइए जानते हैं.

शादी करने भागी थी श्रद्धा...हुआ कुछ यूं की दूसरे लड़के से करनी पड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
X
By Anjali Vaishnav

MP Shraddha Tiwari Case: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक युवती श्रद्धा तिवारी के लापता होने की खबर ने सबको परेशान कर दिया था, सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर श्रद्धा गई कहां? लेकिन अब श्रद्धा मिल गई पर नए रूप में..जी हां श्रद्धा शादी करने के बाद घर वापस आ गई हैं, क्या है इस फिल्मी(MP Shraddha Tiwari Case) लव स्टोरी का पूरा ट्रायंगल आइए जानते हैं.

दरअसल, इंदौर की 22 साल की श्रद्धा तिवारी, जो 23 अगस्त से लापता हो गई थी, अब अपने पति के साथ थाने पहुंची है, और यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है. श्रद्धा का प्रेमी सार्थक के साथ एक अफेयर चल रहा था, जिसके लिए वह घर से भागने वाली थी. लेकिन जब सार्थक ने उसे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पर नहीं बुलाया, तो श्रद्धा निराश हो गई और उसने सुसाइड करने की कोशिश की. मगर, इसी दौरान पहले से जान-पहचान वाले कॉलेज में काम करने वाले एक इलेक्ट्रीशियन, करण योगी ने उसकी मदद की और उसे गलत कदम उठाने से रोका.

मंदसौर में की शादी

करण ने श्रद्धा को समझाया और उसे यह एहसास दिलाया कि जीवन में आगे बढ़ने के कई रास्ते होते हैं. करण और श्रद्धा ने इस समझाइश के बाद मंदसौर के एक मंदिर में शादी कर ली. यह घटना श्रद्धा के परिवार के लिए बेहद दुखद थी, क्योंकि 23 अगस्त को श्रद्धा अचानक घर से लापता हो गई थी. परिवार ने उसकी तलाश के लिए कई प्रयास किए थे, लेकिन सात दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिवार की बेचैनी और पिता की तस्वीर उल्टा लटकाने जैसी अजीबोगरीब हरकतों के बाद आखिरकार श्रद्धा ने अपने परिवार से संपर्क किया और बताया कि वह मंदसौर में है.


थाना प्रभारी ने कही ये बात

इंदौर के एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि श्रद्धा का अफेयर सार्थक के साथ था, लेकिन जब वह रेलवे स्टेशन पर सार्थक से नहीं मिल पाई, तो उसने गुस्से में रतलाम जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. जब वह ट्रेन में गलत कदम उठाने का प्रयास कर रही थी, तो करण ने उसे रोका और समझाया. करण ने श्रद्धा से कहा कि वह ऐसा न करे और घर लौटकर अपने पिता से बात करे. इस समझाइश के बाद श्रद्धा ने करण से शादी करने का प्रस्ताव रखा और दोनों ने मंदसौर में मंदिर में शादी की.

पिता लगा रहे ये आरोप

श्रद्धा के पिता, अनिल तिवारी ने पुलिस के सामने यह आरोप लगाया कि करण ने उनकी बेटी को फंसा लिया है, और वह उसे शादी के लिए मजबूर कर रहा है. अनिल का कहना था कि उनकी बेटी इस शादी के लिए तैयार नहीं थी. हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और कई एंगल से इस पूरी घटना को खंगालने की कोशिश कर रही है.

Next Story