MP Shivpuri Rape Case: नाबालिग लड़के की हैवानियत, 5 साल की बच्ची को बनाया शिकार
MP Shivpuri Rape Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 5 साल की मासूम से 16 साल के नाबालिग लड़के ने दरिंदगी की. मासूम को आरोपी ने कई जगह काटा और गुप्तांग सहित अन्य जगहों पर गहरे घाव पहुंचाए थे. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मासूम को नया जीवन दिया.

MP Shivpuri Rape Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बीते रविवार 5 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया था. मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी 16 साल का लड़का है. आरोपी ने मासूम को बुरी तरह से घायल किया था. घायल मासूम को 6 घंटे की सर्जरी के बाद नई जिंदगी मिली.
दरअसल, शिवपुरी जिले के दिनारा थानांतर्गत 23 फरवरी को पड़ोस में रहने वाला 16 साल के लड़के ने 5 साल की मासूम बच्ची को गांव के एक खाली मकान में ले गया. जहां उसने दरिंदगी को अंजाम दिया था. मासूम को आरोपी ने कई जगह काटा और गुप्तांग सहित अन्य जगहों पर गहरे घाव पहुंचाए थे. काफी समय बाद घर से लापता मासूम को परिवार वालों और पुलिस ने एक सूने मकान से बरामद किया था. पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
डॉक्टर्स की टीम ने की जटिल सर्जरी
गंभीर रूप से घायल को तुरंत ग्वालियर मेडकिल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां अलग-अलग विभागों की डॉक्टर्स टीम ने कई घंटे की जटिल सर्जरी की. गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया है कि मासूम के साथ कि गई दरिंदगी के दौरान गंभीर घाव आए थे. मासूम की हालत बेहद नाजुक थी. लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर मासूम की कई जटिल सर्जरी की.
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने आगे जानकारकी देते हुए बताया कि 48 घंटे बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. लगातार उसकी हेल्थ मोनिटरिंग की जा रही है. मेडकिल कॉलेज के डीन ने डॉक्टर्स की टीम को मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए प्रशस्ति पत्र भेजा है.