Begin typing your search above and press return to search.

सिवनी हवाला कैश लूट मामले में ये 11वां आरोपी गिरफ्तार: जबलपुर से लेकर महाराष्ट्र तक फैली SIT जांच की आंच; कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

MP Hawala Robbery Case: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बहुचर्चित हवाला लूट कांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मामले में SIT ने 11वें फरार पुलिसकर्मी राजेश जंघेला को गिरफ्तार किया है।

सिवनी हवाला कैश लूट मामले में ये 11वां आरोपी गिरफ्तार: जबलपुर से लेकर महाराष्ट्र तक फैली SIT जांच की आंच; कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा
X

MP Hawala Robbery Case

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बहुचर्चित हवाला लूट कांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर आईजी के निर्देशन में गठित एसआईटी जांच दल ने इस मामले में फरार चल रहे 11वें पुलिसकर्मी को बीते बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।

इससे पहले, इस मामले में एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम समेत 10 पुलिसकर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एसआईटी इन सभी से पूछताछ कर रही है और अब तक 2.70 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं, जिसमें से 1.45 करोड़ रुपये पूजा पांडे और अर्पित भैरम से मिले हैं, जबकि बाकी राशि नागपुर के हवाला कारोबारियों से बरामद की गई है।

आपको बता दें कि, बीते 8-9 अक्टूबर की दरम्यानी रात एनएच-44 पर चेकिंग के दौरान एक कार से 2.96 करोड़ रुपये मिले थे। जिसे एसडीओपी पूजा पांडे की अगुवाई में इस तरह बंदरबांट का खेल रचा गया कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। जब्त की गई रकम जब सरकारी खजाने में जमा नहीं हुई, तब इस मामले की भनक ऊपर तक पहुंची और इसका खुलासा हुआ।

इसके बाद सभी 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी ने घटनास्थल का मुआयना कर क्राइम सीन का नक्शा तैयार किया है। जांच की आंच जबलपुर से लेकर महाराष्ट्र तक फैल चुकी है और मामले में बड़े नामों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल एसआईटी की जांच जारी है और जल्द ही और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Next Story