Rewa Road Accident: रीवा में मचा कोहराम! ऑटो पर पलटा ट्रक, 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत, देखिये कितना भयानक था हादसा?
Rewa Road Accident: गुरुवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए दो दिल दहला देने वाली खबरें लेकर आया। एक ओर रीवा जिले में एक बेकाबू ट्रक के पलटने से सात लोगों की जान चली गई, वहीं दूसरी ओर मंदसौर में आवारा कुत्तों के हमले में एक चार साल का मासूम बच्चा जिंदगी की जंग हार गया।

Rewa Road Accident: गुरुवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए दो दिल दहला देने वाली खबरें लेकर आया। एक ओर रीवा जिले में एक बेकाबू ट्रक के पलटने से सात लोगों की जान चली गई, वहीं दूसरी ओर मंदसौर में आवारा कुत्तों के हमले में एक चार साल का मासूम बच्चा जिंदगी की जंग हार गया।
NH-30 पर भयानक टक्कर: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की जान गई
गुरुवार दोपहर लगभग 2:30 बजे, रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे चल रहे एक ऑटोरिक्शा पर पलट गया। ये ऑटोरिक्शा प्रयागराज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर रीवा की सीमा से लगे मऊगंज जिले के नईगढ़ी जा रहा था।
जैसे ही ट्रक ऑटो पर गिरा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने शायद ही कभी अपनी ज़िंदगी की पहली किताब पूरी पढ़ी हो।
ट्रक बना कब्र, दोनों वाहन चकनाचूर
एएसपी विवेक लाल ने मीडिया को बताया कि ट्रक पूरी तरह अनियंत्रित होकर ऑटो पर चढ़ गया, जिससे उसमें बैठे लोग दब गए। पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
- रामजीत जायसवाल (38)
- पिंकी (35)
- हीरालाल जायसवाल (65)
- प्रवीण (12)
- अंबिका (8)
- मानसी (7)
- अरविंद (6)
यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई। जांच इस बात की हो रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ या किसी तकनीकी खराबी से।
मंदसौर से दिल दहला देने वाली खबर
दूसरी घटना मंदसौर जिले की है, जहां एक चार साल का मासूम — आयुष — कुत्तों के झुंड का शिकार बन गया। यह हादसा बुधवार को सुवासरा-रुनिजा रोड के एक गांव में हुआ, जब आयुष अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी सड़क पार से आए कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। बाकी बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन आयुष को कुत्तों ने घेर लिया और नोच-नोच कर मार डाला।
जिला प्रशासन हरकत में, कुत्तों को पकड़ने के आदेश
कलेक्टर अदिति गर्ग ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम शिवानी गर्ग की अगुवाई में जांच दल बनाया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री कार्यालय को मुआवजे की सिफारिश भी भेजी जा रही है। जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों को रिहायशी इलाकों से हटाया जाए, साथ ही उनका टीकाकरण और नसबंदी अभियान भी चलाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई और घटना न हो।
