MP Road Accident : श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त: काशी दर्शन से लौटते वक्त 4 की मौत, 9 गंभीर
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, हादसे में चार लोगों के मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि सभी काशी के दर्शन कर लौट रहे थे.

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में काशी दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे श्रद्धालुओं की यात्रा शनिवार को एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई जब उनकी मिनी बस अमोला घाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. दुर्घटना का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, हादसा शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाना क्षेत्र में हुआ. गुजरात के श्रद्धालु वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर अपने राज्य लौट रहे थे. लौटते समय मिनी बस और एक मेटाडोर वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए.
हादसे में 3 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. रेस्क्यू के दौरान एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को तुरंत पास के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की जान चली गई. शेष घायलों में से 9 की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया,
वहीं जिला कलेक्टर ने घायलों के इलाज में कोई कमी न आने देने के निर्देश दिए हैं. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया.
