Begin typing your search above and press return to search.

MP Road Accident: नहीं थम रहा सड़क हादसों में जान गंवाने का सिलसिला, बस और जीप की टक्कर, 6 लोगों की मौत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बस और जीप की जबरदस्त टक्कर हो गई, हादसे में जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

MP Road Accident: नहीं थम रहा सड़क हादसों में जान गंवाने का सिलसिला, बस और जीप की टक्कर, 6 लोगों की मौत
X
By Anjali Vaishnav

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बस और जीप की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

हादसा सिहोरा के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रही जीप तेज रफ्तार में थी. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप सड़क पार कर विपरीत दिशा से यानी जबलपुर से कटनी जा रही बस से जा टकराई. इस भयानक टक्कर में जीप में सवार 6 लोग तुरंत ही मौत के मुंह में समा गए. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल व्यक्ति को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जीप की रफ्तार तेज थी और संभवतः संतुलन बिगड़ने के कारण वह डिवाइडर से टकराई और विपरीत दिशा में आ गई. इस दौरान बस से टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों में भारी क्षति हुई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे को लेकर सड़क सुरक्षा की ओर अधिक ध्यान देने का आश्वासन दिया है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Next Story