Begin typing your search above and press return to search.

MP Road Accident: MP में भीषण सड़क हादसा, भिंड में ट्रक-वैन टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत, जानिए पूरी खबर!

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार (18 फरवरी) सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 20 लोग घायल हो गए।

MP Road Accident: MP में भीषण सड़क हादसा, भिंड में ट्रक-वैन टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत, जानिए पूरी खबर!
X
By Ragib Asim

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार (18 फरवरी) सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 20 लोग घायल हो गए। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई। घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।

भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। ट्रक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के क्रम में वैन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि SP और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (SDM) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वे आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब से भी एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। पंजाब के फरीदकोट जिले में मंगलवार सुबह एक निजी बस के नाले में गिरने से कम से कम चार यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को फरीदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटकपूरा रोड के पास उस वक्त हुआ जब बस अमृतसर जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और इसके परिणामस्वरूप बस पुल से नाले में गिर गई। बचाव अभियान जारी है। बस को नाले से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story