Begin typing your search above and press return to search.

MP RI Suspended: कुत्ते के गुम होने पर आग-बबूला हुए RI…कॉन्स्टेबल की बेल्ट से कर दी जोरदार पिटाई, SP ने किया सस्पेंड

MP RI Suspended: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक छोटी सी बात पर रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) के कॉन्स्टेबल की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जहां कुत्ते के गुम हो जाने पर RI ने कॉन्स्टेबल को इतनी बुरी तरीके के पिटा।

MP RI Suspended
X

MP RI Suspended:

By Madhu Poptani

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक छोटी सी बात पर रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) के कॉन्स्टेबल की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जहां कुत्ते के गुम हो जाने पर RI ने कॉन्स्टेबल को इतनी बुरी तरीके के पिटा। जिससे उसने शरीर पर मार के निशान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..घटना 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे गुमा डॉग 20 घंटे बाद अगले दिन शाम को घर के पास ही मिल गया ।

दरअसल, RI के पास 2 कुत्तें हैं, जिसमें से एक छोटा कुत्ता कहीं चला गया था। आर आई ने कुत्तें को ढूंढने की बहुत कोशिश की पर वो नहीं मिला. जिसके बाद RI रात को करीब 1 बजे कॉन्स्टेबल के घर पहुंचे और उसे अपने साथ घर लेकर आ गए। जिसके बाद आरआई ने कॉन्स्टेबल को कमरे में ले जाकर बेहरमी से पिटा। साथ ही उसे जातिसूचक अपशब्द भी कहे।

कॉन्स्टेबल की पत्नी ने बताया कि आरआई साहब ने उसके पति को बहुत मारा। जब उसने कारण पूछा तो उसे भी जातिसूचक अपशब्द कहे। वहीं आरआई ने दोंनो पर कुत्ते को मारकर कहीं गाड़ देने का भी आरोप लगाया।

वहीं इस मामले को लेकर आदिवासी संगठनों ने जयस के जिला संरक्षक के नेतृत्व में डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक के राहुल चौहान की कथिक तौर पर बेल्ट से पिटाई करने के आरोप को लेकर RI सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR करने की मांग को लेकर खंडवा-वडोदरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। साथ ही एजेके ऑफिस में जमकर हंगामा भी किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी वो नहीं माने और FIR करने की मांग पर अड़े रहे।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधीक्षक धर्मराज मीना ने आरोपो पर एक्शन लेते हुए... देर रात RI सौरभ कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि डीआईजी निमाड़ ज़ोन सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की जांच बुरहानपुर जिले के एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश को सौंपी है।

वहीं अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने X अकाउंट पर आर आई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.उन्होंने इसे पूरे आदिवासी समाज पर हमला बताया। बड़वानी जिले के सेंधवा के कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी ने भी FIR की मांग की है।

Next Story