MP Rewa Road accident:रीवा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार 5 युवकों को कुचला, 4 की मौत
MP Rewa Road accident: रीवा जिले में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पांच युवकों को कुचल दिया.

MP Rewa Road accident:मंगलवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए हादसों भरा रहा, रीवा जिले से भी एक भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पांच युवकों को कुचल दिया, इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
शव के हो गए टुकड़े-टुकड़े
घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे हुई, जब पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर बाइपास की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से चार युवकों के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जो वहां पांच घंटे तक पड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोटली में समेट कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक और घायल की पहचान
मृतकों की पहचान शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत, और आशिक साकेत के रूप में हुई है, ये सभी जेरूका गांव के निवासी थे. घायल युवक का नाम सनी साकेत है, जो गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है.
परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि यहां से बड़ी संख्या में तेज रफ्तार ट्रक निकलते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. चक्काजाम की जानकारी मिलते ही मौके पर तहलीसदार और पुलिस बल की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.