Begin typing your search above and press return to search.

MP Rape Case: मासूम से 60 साल के बुजुर्ग ने की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

MP Rape Case: भोपाल में 60 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया. बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

MP Rape Case: मासूम से 60 साल के बुजुर्ग ने की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार
X
By Anjali Vaishnav

MP Rape Case: पूरे देश में दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार देश के हर राज्य से दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. आरोपियों में नाबालिग से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं, जो मासूम बच्चियों को भी अपनी हैवानियत का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से निकल कर सामने आ रहा है, जहां 60 साल के बुजुर्ग 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की.

भोपाल के गांधीनगर इलाके में 5 साल की मासूम के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग आरोपी शमशाद ने दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब प्राइवेट पार्ट से खून का रिसाव और सूजन होने पर परिजन जब बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पहुंचने पर हैवानियत का पूरा सच सामने आ गया. मामला सामने आने के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.

सामान लेने दुकान गई थी मासूम की नानी

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त मासूम घर पर अकेली थी. बच्ची की नानी किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी का आरोपी ने फायदा उठाया और बच्ची के साथ बैड टच और प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की.

पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी

मासूम की नानी जब सामान लेकर वापस लौटी तो मासूम ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन 5 साल की मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Next Story