बीजेपी नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा! कोर्ट का वारंट आते ही दिखने लगे चांद-तारे, बेहोशी की हालत में भेजे गए अस्पताल, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से बीजेपी नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। यहाँ एक मामले में कोर्ट का जेल वारंट जारी किया था। जिसे देखते ही नेता जी अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद जब उन्हें होश आया तो पुलिस ने उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है।

NPG FILE PHOTO
भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से बीजेपी नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। जहाँ एक मामले में कोर्ट का वारंट आते ही नेता जी को चाँद-तारे दिखाई देने लगे और देखते ही देखते वो बेहोश भी हो गए। घटना की खबर जब ख़बरों में चलने लगी तब नेता जी को होश आया और अचानक से उन्होंने डॉक्टर्स के सामने सारा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस अब उन्हें सीधे अस्पताल से 'ससुराल' (जेल) ले गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का बताया जा रहा है। जहाँ बीजेपी के दो नेताओं की ड्रामेबाज़ी अब चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, रायसेन जिले के गैरतगंज नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन को लेकर न्यायालय ने जेल वारंट जारी किया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं का चालान पेश किया था। इसके बाद अचानक दोनों नेताओं की तबियत बिगड़ने लगी और वे देखते ही देखते बेहोश हो गए। फिर उन्हें बेहोशी की हालत में रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि, यह मामला 15 जून को गैरतगंज सिविल अस्पताल में डॉक्टर अनिष्ट लाल से अभद्रता और मारपीट से जुड़ा हुआ है, जिसकी FIR बीएमओ की शिकायत पर हुई थी। मामले में आरोप है कि, दोनों नेताओं ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अनिष्ट लाल के साथ मारपीट की थी। सिविल अस्पताल में मरीज को समय पर इलाज न मिलने और अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर बीएमओ डॉ. अर्नेस्ट लाल से मंडल अध्यक्ष संजय जैन और नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई (जैन) की झड़प हो गई थी। यह झड़प बाद में विवाद और मारपीट में बदल गई।
बीएमओ ने इस मामले में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, मंडल अध्यक्ष और नप अध्यक्ष ने भी पुलिस को शिकायती आवेदन देकर डॉक्टर के विरुद्ध अभद्रता और कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन हाल ही में कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ जेल वारंट जारी कर दिया। जिसके तत्काल बाद अचानक दोनों नेताओं की तबीयत खराब हो गई। 'बेहोशी' का बहाना बनाकर दोनों रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती हो गए।
नेताओं के जेल वारंट होते ही बेहोश होने और अस्पताल में भर्ती होने को लेकर कोर्ट ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए पूछा कि, दोनों नेताओं को किस आधार पर भर्ती किया गया है। अदालत की सख्ती देखते ही जिला अस्पताल बैकफुट पर आया और ड्यूटी डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी ने दोनों को सामान्य बताते हुए तुरंत डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गैरतगंज पुलिस ने दोनों भाजपा नेताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
