MP Politics News: पूर्व विधायक भाजपा में शामिल: कांग्रेस का बुरा हाल! फिर कई बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी
MP Politics News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. एक के बाद एक कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
MP Politics News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. एक के बाद एक कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट(Surkhi Assembly Seat) से पूर्व विधायक पारूल साहू (former MLA Parul Sahu)भी भाजपा में शामिल हो गई हैं.
पूर्व विधायक पारुल भाजपा में शामिल
जानकारी के मुताबिक़ पूर्व विधायक पारुल ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. वहीँ आज शुक्रवार को पारुल साहू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, पूर्व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रशासन अकादमी डॉक्टर प्रतिमा राजगोपाल, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष शाहिद खान, छिंदवाड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, समेत और भी कई कांग्रेसी नेता ने आज भाजपा की सदस्यता ली.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा की न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.