Begin typing your search above and press return to search.

MP Politics News: PCC की दूसरी लिस्ट जारी, 84 सचिव और 36 सहसचिव की नियुक्ति, नाराज नेताओं को मिली जगह

MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में कार्यकारिणी घोषित की थी. नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से सियासी बवाल मच गया था. लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई नेता नाराज हो गए थे.

MP Politics News: PCC की दूसरी लिस्ट जारी, 84 सचिव और 36 सहसचिव की नियुक्ति, नाराज नेताओं को मिली जगह
X
By Neha Yadav

MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में कार्यकारिणी घोषित की थी. नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से सियासी बवाल मच गया था. लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई नेता नाराज हो गए थे. जिसके बाद अब एमपी कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है.

एमपी कांग्रेस ने सचिव, सहसचिव और कमेटियों का ऐलान कर दिया है. 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गयी है. पॉलिटिकल अफेयर समिति अनुशासन समिति डीलिमिटेशन कमेटी का भी ऐलान किया गया है. इस लिस्ट उन सभी नेताओं के नाम शामिल है जो पार्टी से नाराज चल रहे थे. राज्यसभा सांसद अशोक सिंह एमपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे.

पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में में जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओंकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुल नाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोट, प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) शामिल हैं.

इससे पहले 26 अक्टूबर को भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश इकाई के लिए नवनियुक्ति पदाधिकारियों की लंबी लिस्ट जारी की .थी जिसमें 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव शामिल थे.

देखें लिस्ट






















Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story