Begin typing your search above and press return to search.

MP Police Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, देखें लिस्ट

MP Police Transfer News: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग के भीतर एक बार फिर से तबादलों की लहर चली है. हाल ही में 50 आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर के बाद अब 12 अन्य पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इस नई सूची में निरीक्षक, सूबेदार, कार्यवाहक निरीक्षक और रक्षित निरीक्षक जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

Police Transfer News 2025
X

Police Transfer News 2025

By Anjali Vaishnav

MP Police Transfer News: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग के भीतर एक बार फिर से तबादलों की लहर चली है. हाल ही में 50 आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर के बाद अब 12 अन्य पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इस नई सूची में निरीक्षक, सूबेदार, कार्यवाहक निरीक्षक और रक्षित निरीक्षक जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

जिलों के प्रभार में हुआ बदलाव

ताजा तबादलों के अनुसार कई जिलों में कार्यरत अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. निरीक्षक गिरीश धुर्वे को मऊगंज से स्थानांतरित कर मंडला भेजा गया है, वहीं चंद्रकला अर्वे को देवास से स्थानांतरित कर इंदौर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में नियुक्त किया गया है.

महिला अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी

महिला पुलिस अधिकारियों को भी इन तबादलों में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. कार्यवाहक निरीक्षक महिमा रघुवंशी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण शाखा (AJAK) से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. वहीं, शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत को AJAK शिवपुरी से उज्जैन स्थानांतरित किया गया है.

प्रशिक्षण और तकनीकी शाखा में भी फेरबदल

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (PTS) रीवा में पदस्थ अजय कुमार सिंह को उमरिया भेजा गया है. इसके अतिरिक्त, SCRB से दो अधिकारियों - सुनीता भलराय और सुरेश कुमार कालभोर - को क्रमश: खंडवा और हरदा भेजा गया है.

सूबेदारों के भी हुए तबादले

सूबेदार शशि कला को सिवनी से स्थानांतरित कर बालाघाट में नई तैनाती मिली है. इसी तरह आरती कतिजा को पीटीसी भौंरी से स्थानांतरित कर भोपाल शहर भेजा गया है. पूजा परिहार को राजगढ़ से नारकोटिक्स शाखा, भोपाल में जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रशासन शाखा में नई नियुक्ति

सूबेदार सोनू वाजपेई का तबादला नीमच से ग्वालियर किया गया है, जबकि दिनेश भंवर को अलीराजपुर से पुलिस मुख्यालय, भोपाल की प्रशासन शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

पुलिसिंग में नए प्रयोग की तैयारी

इन प्रशासनिक बदलावों को पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है. यह साफ है कि विभाग अब तेजी से नई रणनीतियों के साथ काम करना चाहता है, जिससे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जा सके.





Next Story