Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: दिल्ली धमाके के बाद उज्जैन में ब्लास्ट का खौफ: महाकाल मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, जांच में जुटी MP पुलिस

बड़ी खबर: दिल्ली धमाके के बाद उज्जैन में ब्लास्ट का खौफ: महाकाल मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, जांच में जुटी MP पुलिस
X

MP News Today

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते सोमवार शाम हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कल तकरीबन बारह लोगों की जान चली गई, जिसके बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर आज एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हादसे की जांच को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस और सेंट्रल जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

इस घटना के बाद, बीते देर रात से ही पूरे देश की सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर जांच शुरू कर दी है। भोपाल, इटारसी और उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस इसी तरह सघन चेकिंग कर रही है। उज्जैन में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और महाकाल मंदिर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उनके नेतृत्व में टीम ने कई इलाकों की तलाशी ली। इसी चेकिंग के दौरान, उज्जैन के टावर चौक पर तीन युवक बैरिकेड तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया, लेकिन भागने की कोशिश में वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीनों युवकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

Next Story