Begin typing your search above and press return to search.

MP News: आरिफ खान की किडनी लेने से प्रेमानंद महाराज का इनकार, कह दी ये बड़ी बात

MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी के रहने वाले एक युवक आरिफ खान चिश्ती ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने के लिए पत्र लिखा था, पत्र प्रेमानंद महराज तक पहुंचा, जिसके बाद बाद महराज ने किडनी लेने से मना कर दिया. पढ़िए पूरी खबर.

आरिफ खान की किडनी लेने से प्रेमानंद महाराज का इनकार, कह दी ये बड़ी बात
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी के रहने वाले एक युवक आरिफ खान चिश्ती ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने के लिए पत्र लिखा था, पत्र प्रेमानंद महराज तक पहुंचा, जिसके बाद बाद महराज ने किडनी लेने से मना कर दिया.

दरअसल वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती द्वारा किडनी दान की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने आरिफ की उदारता और उसकी भावनाओं को सहेजते हुए कहा कि इस तरह की भावना समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देती है.

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक आरिफ

आरिफ खान चिश्ती ने 20 अगस्त को एक पत्र लिखकर प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई थी. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने महाराज से कहा था कि वह हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं और समाज में शांति और प्रेम का संदेश फैलाते हैं. आरिफ ने यह भी कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं और वह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए, आरिफ ने अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की थी.


प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

आरिफ खान की पेशकश पर प्रेमानंद महाराज के सहायक ने उन्हें फोन करके बताया कि उनका संदेश महाराज तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा, महाराज को आपकी उदारता और आपके दृष्टिकोण को बहुत पसंद किया है. यह दुनिया के हर व्यक्ति में होनी चाहिए.हालांकि, महाराज ने किडनी दान की पेशकश को अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह किसी की किडनी नहीं ले सकते. उन्होंने यह भी कहा कि वह आरिफ को जल्द ही वृंदावन बुलाना चाहते हैं ताकि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकें.

आरिफ खान ने कही ये बड़ी बात

आरिफ खान ने किडनी दान को एक व्यक्तिगत निर्णय बताया और कहा कि वह समाज की सोच से परे अपनी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है और मैं इसे अपने दिल से कर रहा हूं. आरिफ के परिवार में उनके पिता और तीन भाई हैं, और उनकी पत्नी ने भी किडनी दान करने के उनके फैसले का समर्थन किया है.

राज कुंद्रा ने भी रखा था प्रस्ताव

बता दें कि इससे पहले, प्रसिद्ध बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने भी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी और उनकी सेहत के बारे में सुनकर उन्होंने महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की थी. राज कुंद्रा ने कहा था, लेकिन, प्रेमानंद महाराज ने इस पेशकश को भी सम्मान के साथ अस्वीकार कर दिया था.

Next Story