Begin typing your search above and press return to search.

Mp News: जिंदा छात्र को बताया मृत, अंतिम संस्कार में शामिल होने को बहाना दे कर ली छुट्टी, टीचर सस्पेंड

Mp News: एक शिक्षक ने छुट्टी लेने के लिए अपने ही जिंदा छात्र को मृत बताया और उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं का बहाना दे कर चला गया. शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज.

Mp News: जिंदा छात्र को बताया मृत, अंतिम संस्कार में शामिल होने को बहाना दे कर ली छुट्टी, टीचर सस्पेंड
X
By SANTOSH

Mp News:मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने छुट्टी लेने के लिए अपने ही जिंदा छात्र को मृत बताया और लिव पर लिखा 'मैं प्राथमिक शिक्षक हीरालाल पटेल, छात्र जितेंद्र कोरी का देहांत हो गया जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अवकाश ले रहे हूं.'

मामला जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में स्थीत सरकारी प्राथमिक विद्यालय चिगिरका टोला का है. जहां के प्राथमिक शिक्षक जिनका नाम हीरालाल पटेल है. उन्होने छुट्टी लेने के लिए अपने ही कक्षा 3 के एक जिंदा छात्र जितेंद्र कोरी को मृत बता दिया. और लिव नोट पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं का बहाना दे कर चला गया.

इस बारे में जब छात्र के परिजनों को पता चला तो वो दंग रह गए. क्योंकि छात्र जितेंद्र कोरी तो पूरी तरह स्वस्थ था और तुरंत ही छात्र के पिता रामसरोज कोरी ने इसकी जानकारी नईगढ़ी थाने में दी और शिक्षक हीरालाल पटेल के खिलाफ केस दर्ज करा कर उनकी इस हरकत पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद जब घटना की जानकारी जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हुई. तो उन्होने बिना देर किए शिक्षक हीरालाल पटेल को निलंबित कर दिया. कलेक्टर ने घटना पर कहा कि एक शिक्षक की ऐसी हरकत बेहद शर्मनाक है. और इस हरकत को नजरअंदाज नही किया जा सकता है. यह हरकत शिक्षक के सरकारी कामकाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है. इस तरह एक जिंदा छात्र को मृत बताकर छुट्टी लेना अपराध है. इसके लिए शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद डीपीसी सुदामा लाल गुप्ता को पूरा मामला सौंप कर जांच के आदेश दिए.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story