MP News: प्राचार्य निलंबित: शिक्षिका को I love You कहने वाला प्राचार्य निलंबित, व्हाट्सएप पर भेजता था शायरी
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हथवास गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर स्कूल की महिला शिक्षिकाओं से गलत व्यवहार करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं. यह कार्रवाई संभाग के कमिश्नर के आदेश पर की गई.

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हथवास गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर स्कूल की महिला शिक्षिकाओं से गलत व्यवहार करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं. यह कार्रवाई संभाग के कमिश्नर के आदेश पर की गई.
शिक्षिका को भेजे गंदे मैसेज
गौरतलब है कि एक महिला टीचर ने शिकायत की थी कि प्रिंसिपल ने उन्हें मोबाइल पर “आई लव यू” जैसे मैसेज भेजे और अपने प्यार का इज़हार किया. उन्होंने फिल्मी लाइनें फूल तुझे भेजा है खत में जैसी लाइनें भी लिखीं. ये सब मैसेज उन्हें बार-बार भेजे गए.
मना करने पर तंग करने लगे
जब टीचर ने साफ कहा कि वह उन्हें पिता जैसा मानती हैं, तो प्रिंसिपल नाराज़ हो गए. इसके बाद उन्होंने टीचर को काम के दौरान बार-बार परेशान करना शुरू कर दिया और कई तरह से तंग किया.
और भी टीचर्स आईं सामने
शिकायत के बाद जब जांच हुई, तो पता चला कि स्कूल की 8 और महिला टीचर्स को भी प्रिंसिपल पहले इसी तरह परेशान कर चुके हैं. कई टीचर्स ने बताया कि उन्होंने पहले भी शिकायत करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
रसूखदार लोगों का नाम लेकर डराते थे
शिक्षिकाओं ने बताया कि प्रिंसिपल अक्सर एक बड़े नेता का नाम लेकर लोगों को डराते थे. उनकी पत्नी भी एक राजनीतिक पार्टी में जुड़ी हुई हैं. इसी वजह से पहले उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई थी.
अब हुई सख्त कार्रवाई
18 सितंबर को शिकायत हुई और 30 सितंबर को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. उस समय वे मेडिकल लीव पर थे, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने तुरंत फैसला लिया. अब आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ी तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
