Begin typing your search above and press return to search.

MP News: शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार की बड़ी घोषणा, 1.5 लाख शिक्षकों को पहुंचेगा सीधा लाभ

MP News: मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी सौगात दी है, उन्होंने कहा कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को आगामी वर्ष से चौथे वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार की बड़ी घोषणा, 1.5 लाख शिक्षकों को पहुंचेगा सीधा लाभ
X
By Anjali Vaishnav

MP News: भोपाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण वेतन सुधार योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को आगामी वर्ष से चौथे वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. इससे करीब 1.5 लाख शिक्षकों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

वेतनमान लागू करने की प्रक्रिया होगी जल्द शुरू

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यह वेतनमान प्रस्ताव 2025-26 के बजट से लागू किया जाएगा. प्रस्ताव को शीघ्र ही कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद इसे विधिवत मंजूरी मिलते ही लागू किया जाएगा. इस कदम से वर्षों से वेतन वृद्धि की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी.

छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए आर्थिक सहायता

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 55 लाख से अधिक छात्रों के बैंक खातों में कुल330 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा रही है, ताकि वे अपनी स्कूल यूनिफॉर्म स्वयं खरीद सकें. इस सीधी बैंक अंतरण योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को राहत मिलेगी और समय पर गणवेश की व्यवस्था हो सकेगी.

डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट में किया पोस्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को सर्वोपरि बताया. उन्होंने कहा, "एक शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं देता, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की नींव भी रखता है." साथ ही उन्होंने इस मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस की सभी गुरुजनों को शुभकामनाएं दीं.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story