MP News: स्कूल में तिलक- कलावा को लेकर विवाद,समाप्त कर दी गई शिक्षक की सेवाएं, जानिए क्या है पूरा मामला
MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक शासकीय विद्यालय में एक अतिथि शिक्षक को धार्मिक प्रतीकों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के लगाए गए आरोपों के बाद, शिक्षक को सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करनी पड़ी,.

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक शासकीय विद्यालय में एक अतिथि शिक्षक को धार्मिक प्रतीकों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के लगाए गए आरोपों के बाद, शिक्षक को सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करनी पड़ी, और लिखित रूप में माफीनामा भी देना पड़ा, साथ हि शिक्षक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
घटना बिस्टान क्षेत्र के संदीपनी स्कूल की है, जहां अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान पर यह आरोप लगा कि उन्होंने विद्यार्थियों को धार्मिक प्रतीकों जैसे तिलक और कलावा के इस्तेमाल से मना किया. यह दावा किया जा रहा है कि शिक्षक ने इन प्रतीकों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में असंतोष फैल गया.
स्थानीय संगठनों का विरोध प्रदर्शन
सूचना फैलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि शिक्षक की सोच छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप कर रही है. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई. गौरतलब है कि इससे पहले भी सोमवार को अभिभावकों ने मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
शिक्षक की सेवाएं की गई समाप्त
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की शिकायत की पुष्टि की है. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और संबंधित विभाग को भेजी गई . जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खरगोन के आदिवासी विकास सहायक आयुक्त ने सेवाएं समाप्त करने के प्रस्ताव में मुहर लगा दी है.
