Begin typing your search above and press return to search.

MP News: खाद्य मंत्री की बड़ी कार्रवाई, धान परिवहन एवं मिलिंग भुगतान मामले में जूनियर असिस्टेंट निलंबित, अधिकारियों को दी चेतावनी

MP News: रीवा जिले में धान के परिवहन एवं मिलिंग भुगतान में अनियमितता मामले में मिलिंग प्रभारी (कनिष्ठ सहायक) को सस्पेंड कर दिया गया है।

MP News: खाद्य मंत्री की बड़ी कार्रवाई, धान परिवहन एवं मिलिंग भुगतान मामले में जूनियर असिस्टेंट निलंबित, अधिकारियों को दी चेतावनी
X

Moradabad News 

By Neha Yadav

MP News: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रीवा जिले में धान के परिवहन एवं मिलिंग भुगतान में अनियमितता मामले में मिलिंग प्रभारी (कनिष्ठ सहायक) को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी।

गौरतलब है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जांच दल गठित कर दोषी पाये जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये थे। राजपूत ने कहा है किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर क्रय की गयी धान के परिवहन एवं मिलिंग भुगतान में अनियमितता पर मिलिंग प्रभारी (कनिष्ठ सहायक) प्रियांश पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम पी.एन. यादव ने बताया है कि जांच दल द्वारा दिये गए प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। निलंबन अवधि में पाठक का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story