Begin typing your search above and press return to search.

MP News: रिटायर्ड डीएसपी के साथ हिंसक वारदात, पत्नी-बेटों ने बांधा, घसीटा और फिर...

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मारपीट की

रिटायर्ड डीएसपी के साथ हिंसक वारदात, पत्नी-बेटों ने बांधा, घसीटा और फिर...
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के साथ उनके ही परिजनों द्वारा की गई हिंसा ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यह मामला भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव का है, जहां हाल ही में सेवानिवृत्त हुए डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मारपीट की.

इस शर्मनाक घटना में 62 वर्षीय प्रतिपाल सिंह को घर में घसीटा गया, उनके हाथ-पैर बांधे गए और शारीरिक प्रताड़ना दी गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेटा उनके सीने पर बैठा है और दूसरा पैर पकड़कर घसीट रहा है, वहीं पत्नी मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर भागती दिख रही है.

अकेले रहते हैं रिटायर्ड अधिकारी

प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से अपने परिवार से अलग रहते हैं. उनकी पत्नी माया यादव झांसी में बेटों आकाश और आभास के साथ रहती हैं. उनकी बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. 20 अगस्त को पत्नी और बेटे अचानक गांव पहुंचे. बातचीत के दौरान उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की मांग की. प्रतिपाल सिंह ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो विवाद बढ़ गया. इसके बाद बेटों ने उन्हें पकड़ लिया और झांसी ले जाने का दबाव बनाने लगे.

पड़ोसियों ने बचाया, आरोपी फरार

शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि रिटायर्ड अधिकारी जमीन पर पड़े हैं. पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक पत्नी और बेटे मोबाइल व एटीएम लेकर भाग निकले. प्रतिपाल सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना कुछ मिनटों में घट गई, और वह खुद भी हैरान थे कि उनके अपने ही इस तरह का व्यवहार करेंगे.

बेटों के भविष्य की चिंता

इस दर्दनाक घटना के बाद भी प्रतिपाल सिंह ने बेटों के खिलाफ थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई. उन्होंने सिर्फ आवेदन देकर मोबाइल और एटीएम कार्ड वापस दिलाने की मांग की है. उनका कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनके बच्चों का भविष्य इस घटना से बर्बाद हो. उन्होंने आगे बताया कि बड़े बेटे को उन्होंने पहले ही 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. लेकिन बेटी की शादी और भविष्य की जरूरतों के लिए उन्होंने कुछ पैसे बचाकर रखे थे. उन्हें ईपीएफ से 20 लाख रुपये पहले ही मिल चुके हैं, जबकि 33 लाख रुपये की ग्रेच्युटी और अन्य लाभ मिलना बाकी हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

भौंती थाना पुलिस ने इस मामले में आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रतिपाल के स्पष्ट इनकार के कारण कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Next Story