MP News : रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के पास फिर मिला करोड़ों का खजाना, बैंक लॉकरों से 3 करोड़ 85 लाख रुपए कीमती सोने और हीरे के आभूषण जब्त
MP News : जांच टीम को उनके परिवार के सदस्यों के बैंक लॉकरों से करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।

MP News : इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया पर लोकायुक्त पर कार्रवाई जारी है। उनके पर आय से अधिक संपत्ति मिलने का आरोप है. शुक्रवार को जांच टीम को उनके परिवार के सदस्यों के बैंक लॉकरों से करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।
लोकायुक्त टीम ने भदौरिया की बेटी अपूर्वा के नाम पर कैनरा बैंक (देवास नाका) और उनके बेटे सूर्यांश व बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के नाम पर एचडीएफसी बैंक के लॉकर खोले। कैनरा बैंक (देवास नाका): निरीक्षक रेणु अग्रवाल की टीम ने यहां से लगभग 1.5 करोड़ रुपए कीमत के 1 किलो 658 ग्राम वजनी सोने के आभूषण जब्त किए। डीएसपी सुनील तालान की टीम ने यहां से 2 करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण (सोने और हीरे जड़ित) निकाले। दोनों बैंकों के लॉकरों से जब्त किए गए जेवरात की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 85 लाख रुपए है।
लोकायुक्त ने पहले ही फ्रीज किया था लॉकर
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र भदौरिया को लॉकरों में करोड़ों के आभूषण होने की जानकारी थी। उन्होंने लोकायुक्त को चकमा देने की कोशिश करते हुए वकीलों के माध्यम से बैंक अधिकारियों पर यह दबाव बनाने का प्रयास किया कि केवल उनकी बेटी अपूर्वा ही लॉकर ऑपरेट कर सकती है। हालांकि, लोकायुक्त के सख्त निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने लॉकरों को पहले ही फ्रीज कर दिया था, जिसके बाद टीम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लॉकरों को खोलकर आभूषण जब्त कर लिए।
18 करोड़ से अधिक का सोना, चांदी जब्त
बता दें कि लोकायुक्त ने सबसे पहले भदौरिया के कैलाश कुंज स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहां से ₹18 करोड़ का सोना, चांदी समेत नकद जब्त किया जा चुका है। इस ताजा बरामदगी के बाद जब्त कुल संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ गया है।
