MP News: रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में विवाद , युवक के गले पर मारा चाकू, हुई मौत
MP News: रुवार सुबह रणजीत अष्टमी पर रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में निकाली गयी. इसी दौरन एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया.
MP News: रणजीत अष्टमी पर मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह रणजीत अष्टमी पर रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकाली गयी. इसी दौरन एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है प्रभातफेरी के दौरान धक्का लगने पर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर युवकों में चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया. यह मामला अन्नपूर्णा थाना इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार सुबह 5 बजे मृतक शुभम नरेंद्र रघुवंशी दोस्तों के साथ बाबा रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने के लिए गया था. जब प्रभातफेरी सुबह 7 बजे महूनाका पहुंची तो वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. भीड़ की वजह से धक्का मुक्की होने लगी. इस दौरान शुभम को धक्का लगा. इस पर कहासुनी हुई तो एक बदमाश ने शुभम के गले में चाकू मार दिया. साथ ही शुभम के दोस्त कृष्णा को भी चोट आया. इस घटना से प्रभातफेरी में हड़कंप मच गया. शुभम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. जबकि शुभम के दोस्त का इलाज चल रहा है.
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. वहीँ इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.