MP News: रंगे हाथों पकड़े गए नेता जी: भाजपा नेता दे रहे थे रेप केस में फसाने की धमकी, मांग रहे थे रिश्वत..
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है, भाजपा नेता को पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, आरोप है कि भाजपा नेता ने रेप के आरोप में फसाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस को जानकारी दी, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नेता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेकिन हैरानी की बात ये रही की कुछ ही समय बाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर आ गया.

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है, भाजपा नेता को पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, आरोप है कि भाजपा नेता ने रेप के आरोप में फसाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस को जानकारी दी, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नेता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेकिन हैरानी की बात ये रही की कुछ ही समय बाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर आ गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल नरसिंहपुर जिले के धनारे कॉलोनी में रहने वाले राजेश जैन को छुट्टू महराज का कॉल आया उसने पीड़ित को अपने ऑफिस बुलाया बताया जा रहा है कि उसका ट्रैवल्स ऑफिस है, यहां बुलाकर आरोपी ने राजेश जैन से कहा कि उसपर थाने में रेप का केस दर्ज है, अगर बचना चाहते हैं तो दो लाख रुपये का इंतजाम करना होगा,इस दौरान वहां एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था. यह सब सुनकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खसक गई, पीड़ित के परेशान हो गया आखिर इतनी मोटी रकम का जुगाड़ कैसे किया जा सकता है,परेशान होकर राजेश ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ऐसे रचा गया रंगे हीथ पकड़ने का खेला
मामले से परेशान होकर राजेश ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की रणनिती रची गई, राजेश ने 2 लाख की रकम के बदले 30 हजार रुपये का इंतजाम किया, 30 हजार आरोपी को देने के बाद उसे गिनने लगा इसी बीच पिछे से पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े जान के बाद आरोपी ने इसे दूसरे का पैसा बताते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की.
कुछ ही देर में आरोपी गिरफ्त से बाहर
पूरे मामले में हैरानी की बात ये रही कि पुलिस आरोपी को जेल तो लेकर गई लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी जेल से बाहर आ गया, आरोपी यहीं नहीं रुका आरोपी ने जेल से निकलकर सीधे राजेश के घर का रुख किया, यहां पहुंचकर आरोपी पीड़ित को दर्ज ममाला वापस लेने की धमकी देने लगा. जिसके बाज राजेश ने फिर SP से मामले की शिकायत की.
राजनीति भी गरमाने लगी
बता दें कि आरोपी छुट्टू महराज ने साल 2022 में भाजपा से पाषर्द का ल चुनाव लड़ा था. जैसे ही मामले की जानकारी कांग्रेस को लगी वैसे ही राजनीति भी गरमाने लगी, कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘’मध्यप्रदेश में भाजपाई जो ना करें, वही कम है! हर गोरखधंधे में कहीं ना कहीं कोई भाजपाई सामने आ जाता है! नरसिंहपुर में भाजपा नेता छुट्टू महाराज को पुलिस ने रेप केस में फंसाने के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है!’’
