MP News: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, रोड से 15 फीट नीचे गिरी बस, 19 लोग घायल
MP News: मध्यप्रदेश के रायसेन में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. मध्यप्रदेश के रायसेन बायपास पर सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
MP News: ठंड और कोहरे का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश के रायसेन में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. मध्यप्रदेश के रायसेन बायपास पर सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा करीब सुबह 4 बजे हुआ, जहाँ बस रोड से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई. बताया जा रहा है बस में 29 यात्री थे जिनमें से 19 यात्रियों को चोट आयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल है जिन्हे भोपाल रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे-146 भोपाल विदिशा बायपास मार्ग में हलाली फिल्टर प्लांट के पास हुआ है. सुबह करीब 4 बजे सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी13, पी 8172, कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई. बस में 29 यात्री सवार थे जिनमे 19 को चोट आयी और 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे भोपाल रेफेर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया.
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था साथ ही कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम थी जिसके कारण ये हादसा हुआ.