प्रेमानंद महाराज को मुस्लिम युवक ने लिखा पत्र.. जाहिर की ऐसी इच्छा,.. सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
मानंद महाराज जी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं..सोशल मीडिया पर भी महाराज जी छाए रहते है.दुनिया भर से लोग इनके दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते है.

MP News : प्रेमानंद महाराज जी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं..सोशल मीडिया पर भी महाराज जी छाए रहते है.दुनिया भर से लोग इनके दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते है महाराज जी सत्संग के जरिए लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते है.
इन दिनों मध्यप्रदेश नर्मदापुरम जिले के इटारसी के रहने वाले मुस्लिम युवक सुर्खियों में.. और वो इस वजह से क्योंकि उन्होंने पत्र लिख कर संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई हैं..युवक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.. जिसमें उसने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि महाराज जी की दोनों किडनियां फेल हैं. इसलिए वह उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान हैं.
जानकारी के लिए बता दें इस मुस्लिम युवक का नाम आरिफ खान चिश्ती है.उन्होंने किडनी डोनेट करने का पत्र को महाराज जी को ई-मेल और व्हाट्सएप कर दिया हैं .पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मैं आपके आचरण और व्यवहार को देखकर बहुत ज्यादा खुश हूं. इसलिए आपके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित भी हूं.
आपके बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि आपकी किडनी खराब है. आप महाराज हिंदुस्तान में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक है. मैं आपको अपनी स्वेक्षा से अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं. आज ऐसे नफरती माहौल में आप जैसे संतों का संसार में रहना अति आवश्यक है, मैं रहूं या न रहूं आप संसार की जरूरत हैं, मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करने की कृपा करें’.
