MP News: महाकुंभ ड्यूटी में लापरवाही बरतना 6 अधिकारियों को पड़ा भारी, 2 अफसर सस्पेंड, 4 का रुका इंक्रीमेंट
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी में लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 6 अधिकारियों पर गाज गिरी है. मध्यप्रदेश सरकार ने सीईओ और डीसीपीओ को ससपेंड कर दिया है. वहीँ, चार अधिकारियों का वेतनवृद्धि रोक दिया गया है.

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी में लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 6 अधिकारियों पर गाज गिरी है. मध्यप्रदेश सरकार ने सीईओ और डीसीपीओ को ससपेंड कर दिया है. वहीँ, चार अधिकारियों का वेतनवृद्धि रोक दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले मार्गों में लगातार जाम की स्थित बनी हुई है. बीते दिनों महाकुंभ मेला जाने वाले मार्ग रीवा मैहर और सतना जिले में कई किमी तक जाम लगा रहा. घंटो तक श्रद्धालु जाम में फंसे रहे. जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर संभाग अधिकारियों से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रबंधों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा, सीधी, मैहर, सतना, मऊगंज जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों को मध्यप्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को भोजन, चिकित्सा समेत आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए.
जिसके बाद कई अफसरों की ड्यूटी बॉर्डर पर लगाई गयी थी. जब कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह देर रात यूपी और एमपी बॉर्डर पर व्यवस्था का निरिक्षण करने पहुंचे तो वहां कई अधिकारी अनुपस्थित मिले. इतना ही नहीं सभी मोबाइल फोन भी बंद थे. वहीँ मामले में अब कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने 6 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. जिसमें सीईओ और सीडीपीओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
6 अधिकारियों पर कार्रवाई
कमिश्नर ने संजय सिंह (सीईओ रायपुर कर्चुलियान) और नागेंद्र तिवारी (सीडीपीओ अमरपाटन) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जबकि चार अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सभी का दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोक दिया गया है. इन अधिकारियों में जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी विनय वर्मा और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला शामिल हैं.