Begin typing your search above and press return to search.

MP NEWS: लुंगी और शर्ट में SDM ने मारी एंट्री: माइक उठाते ही अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़

MP NEWS: मध्य प्रदेश के दतिया में शनिवार की सुबह एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. आमतौर पर अफसरों को औपचारिक कपड़ों में देखना आम बात है, लेकिन इस बार प्रशासनिक रुख कुछ अलग ही नजर आया. शहर के पीतांबरा पीठ के उत्तर द्वार पर SDM संतोष तिवारी ने लुंगी और शर्ट पहनकर अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ दी.

लुंगी और शर्ट में SDM ने मारी एंट्री: माइक उठाते ही अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया में शनिवार की सुबह एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. आमतौर पर अफसरों को औपचारिक कपड़ों में देखना आम बात है, लेकिन इस बार प्रशासनिक रुख कुछ अलग ही नजर आया. शहर के पीतांबरा पीठ के उत्तर द्वार पर SDM संतोष तिवारी ने लुंगी और शर्ट पहनकर अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ दी.

लुंगी में पहुंचे अधिकारी

लोगों की नजरें उस समय ठहर गईं जब एक साधारण वेशभूषा लुंगी में अधिकारी ने हाथ में माइक लेकर बाजार में मुनादी शुरू की. पहले तो दुकानदारों को भ्रम हुआ कि कोई श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आया होगा, लेकिन जैसे ही चेतावनी भरे शब्द गूंजे अब बर्दाश्त नहीं होगा, बार-बार समझाने के बावजूद सुधार नहीं हो रह. लोगों को समझ आ गया कि यह आम आदमी नहीं, कोई अधिकारी है.

SDM की दो टूक

SDM ने दो टूक कहा कि अब अगर फिर से दुकान का सामान फुटपाथ पर मिला, तो उसे ज़ब्त कर लिया जाएगा. इससे पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इस बार कार्रवाई तय थी. उनकी चेतावनी सुनते ही कई व्यापारी हड़बड़ाकर अपने-अपने ठेले और सामान समेटने लगे.

इस अप्रत्याशित एक्शन को देखकर स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. SDM संतोष तिवारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी काम के लिए किसी विशेष ड्रेस की जरूरत नहीं होती. उनके मुताबिक, काम की नीयत और तत्परता ज़्यादा जरूरी है, न कि पहनावा. उन्होंने बताया कि वे बीते कई सप्ताह से शनिवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे थे.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story