MP News: झोलाछाप डॉक्टर बना मौत का कारण!.. छात्र को इंजेक्शन लगाने के बाद मौत, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप
MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बलकवाड़ा छात्रावास में एक छात्र को सर्दी की शिकायत होने के बाद गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे इंजेक्शन लगाई गई जिसके बाद से उसे चक्कर आने लगा, तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बलकवाड़ा छात्रावास में एक छात्र को सर्दी की शिकायत होने के बाद गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे इंजेक्शन लगाई गई जिसके बाद से उसे चक्कर आने लगा, तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दरअसल पूरा मामला खरगोन के बलकवाड़ा छात्रावास का है मामला तब शुरू हुआ जब छात्र सुरेश, जो कि भोपालपुरा गांव का रहने वाला था, सर्दी और खांसी से परेशान था. मंगलवार शाम को जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई, तब हॉस्टल प्रबंधन ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पास के गांव के एक बिना डिग्री वाले व्यक्ति, जिसे स्थानीय लोग 'डॉक्टर' कहकर बुलाते हैं, उसके पास इलाज के लिए भेज दिया.
इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी तबियत
ग्रामीण स्तर पर इलाज के नाम पर सुरेश को एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई. वह बेहोश हो गया और फिर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप
परिवार का आरोप है कि छात्रावास की ओर से समय पर न सूचना दी गई, न ही कोई गंभीरता दिखाई गई. छात्र के पिता मुकेश कौर ने बताया कि अगर उन्हें पहले जानकारी दी जाती तो वे खुद बेटे को अस्पताल पहुंचाते और शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. आदिवासी विभाग के अधिकारी, तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
