Begin typing your search above and press return to search.

MP News: ‘जय श्री राम’ बोलने पर दी सजा! घर में घुसकर चाकू-तलवार से हमला, फिर पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल..

MP News: उज्जैन जिले में ‘जय श्री राम’ बोलने पर एक युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP News: ‘जय श्री राम’ बोलने पर दी सजा! घर में घुसकर चाकू-तलवार से हमला, फिर पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल..
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में ‘जय श्री राम’ बोलने पर एक युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.

दरअसल, उज्जैन जिले के मक्सीरोड स्थित पंड्याखेड़ी इलाके में शुक्रवार को एक गंभीर सांप्रदायिक विवाद ने जन्म लिया. घटना की शुरुआत तब हुई जब नारायण सिंह पंवार ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुछ विशेष वर्ग के लोगों ने इस नारे पर आपत्ति जताई, जिससे तनाव पैदा हो गया. इसके बाद आरोपियों ने नारायण के घर पर हमला किया और उसे चाकू व धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया.

महिलाओं पर भी हुआ हमला

घटना के दौरान नारायण सिंह के घर में मौजूद तीन महिलाएं भी आरोपियों के हमले से घायल हुईं. महिलाओं को मामूली चोटें आईं, जबकि नारायण की हालत गंभीर हो गई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. रविवार सुबह तक पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें अब्दुल कादिर उर्फ काला, सलमान खान, आसिफ उर्फ रोटी, समीर खान उर्फ भूरजा और सोहेल शामिल हैं. थाना प्रभारी जीएम मंडलोई ने कहा कि ये गिरफ्तारियां साक्ष्यों और गवाहों की मदद से की गई हैं.

आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने इस बार एक अलग तरीका अपनाया. रविवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रस्सियों से बांधकर इलाके में घुमाया और उन्हें कान पकड़वाकर शपथ दिलवाई कि वे आगे कोई अपराध नहीं करेंगे. यह दृश्य इलाके में चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोगों ने इसे अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश माना, जबकि अन्य ने इसे अपमानजनक कदम बताया..

तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले में बाकी बचे तीन आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे कानूनी दायरे में रहकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रशासन ने स्थानीय समुदाय से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की है.

Next Story