MP News: इस प्रदेश की महिलाएं पीती हैं ज्यादा शराब! भड़के मुख्यमंत्री, जाने क्या है पूरा मामला
MP News: मध्यप्रदेश सरकार जहां एक ओर लाडली बहनों को आगे बढ़ाने की बात कह रही है, तो वहीं एक ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू परटवारी का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे लेकर अब मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है, आइए जानते हैं क्या है इस नए विवाद का पूरा मामला.

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाएं शराब पीने की लिस्ट में पूरे देश में सबसे आगे हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें घेरते हुए इसे प्रदेश की 'लाड़ली बहनों' का घोर अपमान बताया है और कांग्रेस से माफी की मांग की है.
इस बयान से गरमाई राजनीति
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ वोट लेने का तरीका था. उन्होंने कहा, आज जिन बहनों के नाम पर सरकार बनी, वही बहनें सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं. राज्य में शराब और ड्रग्स की खपत पूरे देश में सबसे ज्यादा है.पटवारी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स की स्थिति इतनी खराब है कि अब यह पंजाब से भी आगे निकल गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया.
पटवारी के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री
पटवारी के इस बयान पर बीजेपी ने जमकर विरोध किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि, "हरतालिका तीज जैसे पावन मौके पर बहनों को बदनाम करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस का यही असली चेहरा है महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाना.” मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी की मांग की है और कहा है कि पटवारी को तुरंत उनके पद से हटाया जाए.
महिला नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी की महिला नेताओं ने भी इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की. प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा, “जो नेता खुद मानसिक रूप से अस्थिर हो, वही महिलाओं को बदनाम करने के लिए इस तरह के झूठे और शर्मनाक बयान देता है. कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी की सोच है.” वहीं पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने पूछा, “पटवारी बताएं कि उनके पास ऐसा कहने के लिए क्या प्रमाण हैं? अगर नहीं हैं, तो उन्हें अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
इस पूरे मामले पर अब तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई औपचारिक सफाई नहीं आई है. जीतू पटवारी ने दोबारा अपने बयान पर न तो सफाई दी है और न ही माफी मांगी है, जिससे विवाद और गहरा गया है.
