MP News: खौफनाक मंजर: इस गांव में एक साथ जलेंगी 11 चिताएं, विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई सभी की मौत
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा से बेहद खौफनाक मंजर सामने आया है, जहां विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, इन सभी शवों का अंतिम संस्कार एक साथ होना है. जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की जानकारी नेताओं को लगी वैसे ही लगातार सभी एक-एक कर सांत्वना देने गांव पहुंच रहे हैं, शाम को CM डॉ. मोहन यादव के भी पहुंचने की खबर है.

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसका दृश्य देखकर सभी का दिल पसीज उठा, जहां विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक ही गांव के 11 लोगों की मौत हो गई, जिनका एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया, किसे पता था की त्यौहार की खुशी कुछ ही देर में शोक में बदल जाएगी.
दरअसल पूरी घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के आर्दला तलाब का है जहां गुरूवार शाम को पाडलाफाटा गांव के लोग विसर्जन के लिए पहुंचे थे इस दौरान पुल पार करते हुए सड़क अचानक धंस गई और ट्रैक्टर ट्रॉली पानी में समा गया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया.
देर रात तक चला रेस्कयू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया, गुरुवार शाम से लेकर लगातार रातभर टॉर्च की लाइट में रेस्कयू ऑपरेशन ऑपरेशन चलाया गया और एक-एक कर 10-11 लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें से लगभग सभी की मौत हो चुकी थी. मरने वालो में 11 से 25 साल के लोगों के नाम शामिल हैं
सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर
जैसे ही सूचना गांव में परिजनों को मिली खुशी का माहौल तुरंत शोक में बदल गया, हर तरफ अब डीजे की आवाज की जगह रोने की आवाज गुंजने लगी, एक-एक कर सभी के शवों को उनके घरों तक पहुंचाया गया. परिजनों ने शवों का अपने-अपने खेत में अंतिम संस्कार किया.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम को पाडलाफाटा गांव के लोग विसर्जन के लिए पहुंचे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 25 लोग सवार थे, इस दौरान पुल पार करते हुए सड़क अचानक धंस गई और ट्रैक्टर ट्रॉली पानी में समा गया.
सुबह से नेताओं का पहुंचना जारी
जैसे ही हादसे की सूचना शासन प्रशासन को लगी वैसे ही पाडलाफाटा फालिया गांव में दिग्गजों का पहुंचना शुरू हो गया, सांसद और विधायक भी पहुंचे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शाम 5 बजे तक मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुचेंगे, वही PCC चीफ जीतू पटवारी भी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुचेंगे.
PM मोदी और CM मोहन ने जताया शोक
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख, और घायलों के लिए 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है.
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है. साथ ही CM मोहन ने मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
