MP News: इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप, विद्यार्थियों के खाते में पहुँचेगी 224 करोड़ रूपये की राशि
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे।

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 मेधावी विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ की राशि भी अंतरित करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में भोपाल सहित प्रदेश के 55 जिलों के मेधावी विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रत्येक जिले से दो विद्यार्थी मुख्य समारोह में शामिल होंगे।