Begin typing your search above and press return to search.

MP News HIndi: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

MP News Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार प्रदेशवासियों को आपातकालीन एयर एम्बुलेंस (emergency air ambulance) सेवा की सौगात देने जा रही है.

MP News HIndi: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
X
By Ragib Asim

MP News Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार प्रदेशवासियों को आपातकालीन एयर एम्बुलेंस (emergency air ambulance) सेवा की सौगात देने जा रही है. इससे अब गंभीर मरीजों को आसानी से अच्छे चिकित्सा संस्थानों तक कम समय में पहुंचाया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार (2 मार्च) को इस एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया. प्रदेश सरकार की मानवीय पहल और विजन से प्रदेश में आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सुविधा के रूप में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.

इस सुविधा के बाद अब सड़कों और औद्योगिक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं, हार्ट पेसेंट और जहर से प्रभावित व्यक्तियों को समय पर अच्छे चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाया जा सकेगा, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सकेगा.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही आपातकालीन एयर एम्बुलेंस में प्रशिक्षित टीम रहेगी. एयर एम्बुलेंस सेवा में हार्ट अटैक, श्वास और तंत्रिका संबंधी बीमारियों, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याएं, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण और आपदाओं की स्थिति को संभालने के लिए प्रशिक्षित और सुसज्जित टीम रहेगी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिनों ग्वालियर में बेंगलुरु और ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के बीच नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में इस आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा की घोषणा की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश के सभी जिलों में अब आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सुविधा की सौगात दी जाएगी.

इसी के तहत सीएम द्वारा आज आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया गया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी. ये सुविधा नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मंडला एवं डिंडौरी जिलों में मतदान कर्मियों को मिली थी.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story