Begin typing your search above and press return to search.

MP News: हर व्यक्ति पौधा लगाए और पेड़ बनने तक करें देखभाल : महिला बाल विकास मंत्री भूरिया

MP News: महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भोपाल के जवाहर बाल भवन में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर आयुक्त महिला बाल विकास सूफिया फारूकी वली ने भी अमरूद का पौधा लगाया।

MP News: हर व्यक्ति पौधा लगाए और पेड़ बनने तक करें देखभाल : महिला बाल विकास मंत्री भूरिया
X
By SANTOSH

MP News: महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भोपाल के जवाहर बाल भवन में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर आयुक्त महिला बाल विकास सूफिया फारूकी वली ने भी अमरूद का पौधा लगाया।

मंत्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में पौध-रोपण किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उस पौधे की देखभाल तब तक करें जब तक वह पेड़ नहीं बन जाता। भूरिया ने कहा कि इस क्रम में प्रदेश के सभी ऑगनवाड़ियों केन्द्रों में भी पौध-रोपण किया जायेगा। उन्होंने बाल भवन में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रों, संगीत कक्ष, लाइब्रेरी आदि का भ्रमण कर जानकारी ली। इस अवसर पर जवाहर बाल भवन की संचालक शुभा वर्मा सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।



SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story