MP News: एक और लव जिहाद का मामला: नाम बदल कर की दोस्ती, बनाया शारीरिक संबंध, सच सामने पर की ये गंदी हरकत
MP News: मध्यप्रदेश से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपना नाम बदलकर पहले हिंदू लड़की से नौकरी दिलवाने के नाम पर दोस्ती की फिर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए, जैसे ही सच सामने आया युवक महिला के साथ मारपीट करने लगा और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा.

MP News: मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, लगातार मध्यप्रदेश के किसी न किसी इलाके से लव जिहाद की खबर सामने आ जाती है, ऐसी ही एक और मामला इंदौर से सामने आया है जहां एक युवक ने पहले तो अपना नाम बदलकर हिंदू लड़की से दोस्ती कर ली फिर सच सामने आने के बाद धर्म परिवर्तन करने की बात कहने लगा. युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की.
दरअसल पूरी घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार को शाद नाम के युवक पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि शाद नाम के एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम सचिन बताकर 26 साल की एक हिंदू युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्ती की इस दौरान कई बार दोनो के बीच शारीरिक संबध भी बने, जैसे ही युवती को असली नाम और धर्म पता चला वैसे ही युवक ने अपने धर्म को अपना लेने की बात कही. जिसके बाद युवती ने करणी सेना का सहारा लिया और करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाया.
यहां से शुरू हुआ मामला
26 साल की युवती जबलपुर से नौकरी की तलाश मे भोपाल आई हुई थी इसी दौरान उसकी मुलाकात सचिन नाम के लड़के से हुई सचिन ने युवती से नौकरी दिलवाने की बात कही, इस बीच दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी. नौकरी नहीं मिलने पर युवती इंदौर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगी.
बेहोश कर बनाया शारीरिक संबध
इंदौर में रहने के बाद भी दोनो की दोस्ती बढ़ गई जनवरी 2025 में युवक युवती के साथ कमरे में गया इस दौरान सचिन यानी शाद ने युवती को कुछ खाने को दिया जिसके बाद युवती का सर घूमने लगा और युवती बेहोशी के हालत में आ गई इसके बाद युवक ने शारीरिक संबध बनाया और अश्लील फोटो विडियो भी बना लिया. युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने शादी करने की बात कही.
ऐसे सामने आया सच
शादी की बात कहने के बाद युवक कुछ दिनों बाद युवती को अपने परिजनों से मिलवाने लेकर गया, यहां पहुंचने के बाद युवती के होश उड़ गए युवती को परिजनों से मिलने के बाद पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है और उसका असली नाम शाद है, युवक ने धर्म परिवर्तन करने के बाद ही युवती से शादी करने की बात कही इसके बाद भी युवक युवती को लेकर कई बार घुमने गया शारीरिक संबध बनाए, बुर्का पहनाया.
परेशान युवती ने उठाया ये कदम
युवती ने युवक से परेशान हो कमरा ही बदल दिया लेकिन फिर युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबध बनाने के लिए कहने लगा. परेशान होकर युवती ने करणी सेना का सहारा लिया और थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस कई मामलों के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
