MP News: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल! भारत माता को कहा डायन, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाला और सांम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है, विदिशा के एक कांग्रेस नेता असद जिलानी ने भारत माता को डायन की संज्ञा दे डाली, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया पुतला दहन भी किया. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद अब कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाला और सांम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है, विदिशा के एक कांग्रेस नेता असद जिलानी ने भारत माता को डायन की संज्ञा दे डाली, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया पुतला दहन भी किया. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद अब कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 3 अक्टूबर को RSS संघ की 100 वीं शताब्दी के जश्न के दौरान प्रधानमंत्री ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया, सिक्के के पिछे भारत माता की तस्वीर है, जिसमें भारत माता के हाथ में ध्वज है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें कांग्रेस नेता असद जिलानी ने कमेंट कर भारत माता को डायन कह दिया.
क्या लिखा था कमेंट पर
कांग्रेस नेता असद जिलानी ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा था कि, ‘’ डायन की पूजा पिशाच करें, जिसके हाथ में तिरंगा नहीं वह हमारी भारत माता नहीं.” जैसे ही असद जिलानी ने कमेंट पेस्ट किया वैसे ही नेता को विरोध का सामना करना पड़ गया. विवाद बढ़ते देख असद ने कमेंट हटा दिया लेकिन तब तक पोस्ट में कमेंट का स्क्रीनशॉट जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो गया.
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
हिंदू संगठनों को जैसे ही इस बात की खबर पहुंची वैसे ही हिंदू संगठन ने विरोध करना शुरू कर दिया, हिंदू संगठन ने पोस्ट पर किए विवादित टिप्पणी पर आपत्ती जताई और इसे भारत माता का अपमान बताया. भड़के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया यही नहीं असद का पुतला भी फुंका. सामाजिक कार्यकर्ता ने खुद थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
असद जिलानी गिरफ्तार
विधायत उमाकांत शर्मा भी मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एक्शन मोड में आए और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए असद जिलानी को गिरफ्तार कर लिया.
ये है आरोपी असद जिलानी
