Begin typing your search above and press return to search.

MP News: प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस ट्रक से टकराई, 39 भाजपा कार्यकर्ता घायल

MP News: मध्य प्रदेश के खरगौन में भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस कसरावद में रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं।

MP News: प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस ट्रक से टकराई, 39 भाजपा कार्यकर्ता घायल
X
By Ragib Asim

MP News: मध्य प्रदेश के खरगौन में भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस कसरावद में रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बस कार्यकर्ताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कार्यकर्ता महाकुंभ' कार्यक्रम के लिए भोपाल जा रही थी, तभी कसरावद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास खड़े ट्रक से बस भिड़ गई। पुलिस ने घायलों को सीधे खरगौन जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायलों को इंदौर भेजा गया है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा देर रात उस समय हुआ जब सड़क पर खड़े ट्रक में कोई लाइट न जलने के कारण बस चालक अंधेरे में उसे देख नहीं सका और जाकर भिड़ गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने क्रेन से ट्रक और बस को अलग कराया। बस चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम भी लगा। बस में ज्यादातर खापरजामली, रूपगढ़ और भगवानपुरा के रायसागर के कार्यकर्ता सवार होकर भोपाल जा रहे थे।

जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सोमवार 25 सितंबर को 'कार्यकर्ता महाकुंभ' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के कोने-कोने में चल रही भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्राओं' का औपचारिक समापन भी होगा। पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश की यह तीसरी यात्रा होगी। भाजपा ने कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है, जिसे पार्टी द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश किया जा रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story