Begin typing your search above and press return to search.

MP News: भाजपा नेता पर अपहरण का आरोप, युवती को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में जबरन बैठाया

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. स्थानीय नगर परिषद से जुड़े एक भाजपा पार्षद पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवती को समय रहते बचा लिया गया.

MP News: भाजपा नेता पर अपहरण का आरोप, युवती को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में जबरन बैठाया
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. स्थानीय नगर परिषद से जुड़े एक भाजपा पार्षद पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवती को समय रहते बचा लिया गया.

कॉलेज के पास से युवती को किया जबरन अगवा

घटना सोमवार को उस समय हुई जब युवती पीजी कॉलेज के बाहर मौजूद थी. तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी वहां रुकी और उसमें बैठे दो युवकों ने युवती को जबरदस्ती कार में खींच लिया. युवती के विरोध करने के बावजूद आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर मौके से भाग निकले.

रास्ते में पुलिस चेकिंग ने बचाई युवती की जान

आरोपी जब युवती को लेकर शहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस की नियमित चेकिंग चल रही थी. संदिग्ध गाड़ी देखकर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की. तभी युवती ने अपने अपहरण की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे मुक्त कराया.

चार साल से थी जान-पहचान

युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि वह दोनों आरोपियों को पहले से जानती थी. करीब चार सालों से दोनों से उसकी पहचान थी, लेकिन हाल ही में आपसी संबंधों में खटास आ गई थी. युवती के अनुसार, इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसे जबरन अगवा करने की कोशिश की.

पीड़िता ने मारपीट के भी लगाए आरोप

अपहरण के साथ-साथ युवती ने दोनों आरोपियों पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धमकाया और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान युवती काफी डरी-सहमी रही.




पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

इस मामले में यशोधर्मन नगर थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की अपहरण और मारपीट से जुड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. मुख्य आरोपी भाजपा पार्षद श्रवण सिंह चौहान और उसका साथी अभिषेक चौधरी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story