Begin typing your search above and press return to search.

MP NEWS : क्लास में पढ़ाई की जगह नींद! बैग पर सिर रखकर सोते दिखे सर जी, वीडियो हुआ वायरल

एक तरफ जहां मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में काम कर रही है.तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं.ताजा मामला पन्ना जिले के जन शिक्षा केंद्र ककरहटी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा से सामने आया हैं.

MP NEWS : क्लास में पढ़ाई की जगह नींद! बैग पर सिर रखकर सोते दिखे सर जी, वीडियो हुआ वायरल
X
By Madhu Poptani

एक तरफ जहां मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में काम कर रही है.तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं.ताजा मामला पन्ना जिले के जन शिक्षा केंद्र ककरहटी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा से सामने आया हैं. जहां शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय आराम करते नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक ओम प्रकाश यादव कक्षा में बच्चों को बढ़ाने की जगह क्लास रुम में आराम कर रहे. तो वहीं स्कूल के टाइम पर बच्चे इधर अधर घूम रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में ही बिस्तर भी लगा हुए है। जिसपर सर जी आरम से सो रहे हैं। इस वीडियो ने पन्ना जिले के भ्रष्ट सिस्टम की पोल खोल दी है ।

ये पूरा मामाला स्थानीय लोगों की जागरुकता के कारण सामने आया है..जब इस बारे में बच्चों से बात की गई तो उन्होंने सर जी के क्लास में सोने की बात से लेकर बीना किसी को सूचना दिए भैंस चराने जाने की तक सब कुछ खुलकर बताया... बच्चों की बातों की पुष्टी अन्य शिक्षक ने भी की। वहीं बच्चों ने आगे कहा कि सर जी कभी-कभी हस्ताक्षर करके अपनी भैंसो को भी चराने चले जाते है। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे इन बच्चो का भविष्य सुधरेगा।

Next Story