Begin typing your search above and press return to search.

MP News: ASI का ऐसा VIDEO वायरल, करना पड़ा निलंबित जानिए क्या है पूरा मामला

MP News: शिवपुरी, मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिले के भौंती थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ASI जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कदम तब उठाया गया जब उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

MP News: ASI का ऐसा VIDEO वायरल, करना पड़ा निलंबित जानिए क्या है पूरा मामला
X

CG Suspended News

By Anjali Vaishnav

MP News: शिवपुरी, मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पुलिस अधिकारी की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों ने विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शिवपुरी जिले के भौंती थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ASI जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कदम तब उठाया गया जब उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

चल रही थी शराब पार्टी

इस वायरल वीडियो में ASI जितेंद्र जाट एक ऐसे व्यक्ति के साथ नजर आ रहे हैं जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति और जाट एक निजी पार्टी में शामिल हैं, जहाँ शराब का सेवन हो रहा है. साथ ही एक युवती भी फिल्मी गाने पर रील बनाते हुए देखी जा रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में पुलिस की छवि को लेकर काफी नाराजगी देखी गई.

जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए ASI जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी अधिकारी क्यों न हो.

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि जिन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, अगर वही इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाएं तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story