Begin typing your search above and press return to search.

MP News: अन्नदाता का ये हाल! बर्बाद फसल पर लोटकर रोया किसान, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बीते दिनों हुई तेज बारिश ने खेतों को तबाह कर दिया है. जहां किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं अब उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. फसलों की बर्बादी ने अन्नदाता की जिंदगी में अंधेरा ला दिया है.

MP News
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर (MP News)जिले में बीते दिनों हुई तेज बारिश ने खेतों को तबाह कर दिया है. जहां किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं अब उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. फसलों की बर्बादी ने अन्नदाता की जिंदगी में अंधेरा ला दिया है.

भैसाव नागिन गांव का दर्दनाक मंजर

सीहोर(MP News) के भैसाव नागिन गांव में प्रेम नारायण नाम के किसान की हालत देखकर हर कोई भावुक हो उठा. खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है. पानी भराव, कीटों का हमला और बीमारी ने फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. तीन हेक्टेयर में लगाए गए पौधे अब मुरझा चुके हैं.

खेत में फूट-फूट कर रोया किसान

प्रेम नारायण जब अपनी फसल देखने खेत पहुंचा, तो उसका दुख संभालना मुश्किल हो गया. वह जमीन पर गिर पड़ा और मिट्टी में लोटकर रोने लगा. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो(MP News)चुका है, जिसने हजारों लोगों का दिल छू लिया है.

कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है परिवार

किसान ने बताया कि उसने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिससे बीज, खाद और कीटनाशक खरीदे गए. (MP News)फसल पूरी तरह चौपट हो जाने से अब वह यह कर्ज चुकाने में असमर्थ है. उसकी चिंता है कि वह अपने बच्चों का पेट कैसे भरेगा.

फसल बीमा भी बना मजाक

प्रेम नारायण का आरोप है कि अब तक उसे फसल बीमा की राशि नहीं मिली है. न ही किसी अधिकारी ने खेत में आकर नुकसान का सर्वे किया है. यह लगातार पांचवां साल है, जब उसे फसल में घाटा हुआ है. बावजूद इसके कोई ठोस सरकारी मदद नहीं पहुंची.

समाजसेवियों की सरकार से गुहार

गांव के समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे किसानों की तुरंत मदद की जाए. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते राहत नहीं दी गई, तो कई किसान मानसिक और आर्थिक संकट में डूब सकते हैं. बीमा कंपनियों से भी पारदर्शी कार्रवाई की मांग की गई है.

Next Story