Mp News: अधिकारी का दूसरे की बीवी से अवैध संबंध, पूछताछ पर दी धमकी, कहा- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
Mp News: मध्य प्रदेश के एक युवक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाये हैं. युवक का कहना है कि अधिकारी का उसकी पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं. दोनों के बीच के इस अवैध संबंध के कुछ फोटोज भी वायरल हुई थी.

MP News: मध्य प्रदेश के एक युवक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाये हैं. युवक का कहना है कि अधिकारी का उसकी पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं. जिसके चलते अब युवक पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. दोनों के बीच के इस अवैध संबंध के कुछ फोटोज भी वायरल हुई थी.
पूरा मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल का हैं. जहां के लोक निर्माण विभाग के अफसर पर गंभीर आरोप है कि उसका एक अन्य विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध हैं. और ये आरोप उसी महिला के पति ने लगाया हैं. युवक का कहना है कि उसके पत्नी और पीडब्ल्यूडी अधिकारी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा हैं.
युवक ने बताया की उसकी शादी साल 2014 में बलाघाट के एक महिला से हुई. जिसके बाद महिला को यूपीएससी कि पढाई करना चाहती थी जिसके लिए उसने भोपाल के ही एक कोचिंग में एडमिशन लिया. जहां महिला की मुलाकात PWD अधिकारी से हुई. और इनका अफेयर शुरू हुआ. जिसकी कुछ फोटोस भी वायरल हुई थी. जिसके बारे में जब युवक ने अधिकारी से पूछताछ की तो अधिकारी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते.
युवक के मुताबिक वाल्मीकि जयंती के दिन PWD अधिकारी और उसकी पत्नी क्रिसेंट वाटर पार्क में मिले थे. इस दौरान दोनों ने फोटोस भी खिंचवाई थी. जो वायरल हो गई. जिसके बाद युवक ने सीधे अधिकारी से बात करना ज्यादा बेहतर समझा. लेकिन अधिकारी ने युवक को फ़ोन में ही धमकी देन शुरू कर दिया. और कहने लगा की वायरल फोटो AI से बनाई गई हैं. जबकि तस्वीर कुछ और ही कह रही हैं. इसके बाद भी जब युवक ने अधिकारी से सच सच बताने को कहा तो अधिकारी उसे धमकी देते हुए कहने लगा की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. और इसके बाद अशिकारी ने युवक के कॉल मेसेज का रिप्लाई करना ही बंद कर दिया.
युवक ने बताया कि फिलहाल युवक और महिला दोनों की शादी को 10 साल पुरे हो चुके हैं. लेकिन जबसे इस घंटा का खुलासा हुआ हैं दोनों के बीच कुछ ठीक नही हैं. दोनों कि शादी लगभग टूटने के कगार में हैं. और कोर्ट में भी तलाक का केस शुरू हो गया हैं. वही इस मामले में अब तक पीडब्ल्यूडी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया हैं. और पुलिस शिकायत के बाद मामले की जाँच में जुटी हुई है.