MP News: आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान
MP News: मध्यप्रदेश के झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पार कर रहीं आधा दर्जन से अधिक गायों को बेरहमी से रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, घटना के बाद गुस्साए गौ- सेवकों ने हाईवे पर रास्ता जाम कर दिया.

MP News: मध्यप्रदेश के झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पार कर रहीं आधा दर्जन से अधिक गायों को बेरहमी से रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, घटना के बाद गुस्साए गौ- सेवकों ने हाईवे पर रास्ता जाम कर दिया.
सड़क पार कर रही थीं गायें
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब कई गायें सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक रौंदता हुआ निकल गया. हाईवे पर गायों के सब पड़े होने से जाम लग गया. वहीं इस हादसे की सूचना के पास पहुंचे गौसेवकों ने प्रदर्शन करते हुए हाईवे को जाम कर दिया.
गौसेवकों ने कि हाईवे जाम
हाईवे पर जाम की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संतोष तिवारी और सिविल लाइन टीआई सुनील बानोरिया दल बल के झांसी ग्वालियर हाईवे पर पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन और समझाइश देकर गौसेवकों को वहां से हटाया. जिससे यातायात व्यवस्था बहाल हुई.एसडीएम ने गायों की गौशाला में व्यवस्था करवाने की गौ सेवकों की मांग पर एसडीएम ने पूरी करने का आश्वासन दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कई घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
