Begin typing your search above and press return to search.

MP Nayab Tehsildar News: नायब तहसीलदार ने कर दिया ऐसा कांड, प्रमोशन के बदले हो गया डिमोशन, कलेक्टर ने बना दिया पटवारी

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी का डिमोशन कर पटवारी बना दिया गया है, शासन की तरफ से यह फैसला नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए शक्तियों का दुरुपयोग करने के चलते लिया गया है.

MP Nayab Tehsildar News: नायब तहसीलदार ने कर दिया ऐसा कांड, प्रमोशन के बदले हो गया डिमोशन, कलेक्टर ने बना दिया पटवारी
X
By Anjali Vaishnav

MP Nayab Tehsildar News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नायब तहसीलदार का डिमोशन कर पटवारी बनने का अनोखा मामला सामने आया है. पटवारियों ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए गरीबों के राशन कार्ड में व्यापक गड़बड़िया की थी। उच्च स्तर पर इसकी शिकायत हुई। जिस पर मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदार का डिमोशन कर दिया।

आगर मालवा जिले के नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी। खासकर गरीबों के राशन कार्ड बनाने में उसने सरकार के नियम-कायदों की धज्जियां उड़ा दी थी।

शिकायत पर मध्यप्रदेश का राजस्व विभाग हरकत में आया और नायब तहसीलदार को डिमोशन कर पटवारी बना दिया। सरकार ने इस संबंध में आगर मालवा जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को सूचित कर दिया।

कई फर्जी आदेश किए थे पारित

अफसरों ने मीडिया को बताया, अरुण चन्दवंशी ने आगर मालवा जिले के झोटा और विजानगरी क्षेत्र में रहते हुए कई फर्जी आदेश पारित किए थे, इसके अलावा उन्होंने गरीबी रेखा के राशनकार्ड भी एक-एक वर्ष की अवधि के लिए बनाए थे, जो शासन की नीति के खिलाफ था. इसलिए उनके खिलाफ डिमोशन की कार्रवाई हुई।

पटवारी बनाकर भेज दिया गया उज्जैन

तहसीलदार अरुण चन्दवंशी के खिलाफ लोकायुक्त में एक शिकायत भी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग किया और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया. इसके बाद, शासन ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पटवारी के पद पर तैनाती देने का आदेश दिया. अरुण चन्दवंशी बड़ागांव में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे. फिलहाल अरुण चन्दवंशी को पटवारी डिमोट कर उज्जैन भेज दिया गया है.

Next Story